
आज दिनांक 27.11.2025 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हरपुर अण्डरपास के पास से मु.अ.सं. 0324/2025, धारा 65(1)/351(2)/123 बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त करन भारती उर्फ करन पुत्र शम्भू भारती, निवासी ग्राम बेनीपुर (बाहा), थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अदद मोबाइल फोन (iPhone 15) बरामद किया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रार्थिनी (पीड़िता की माता) द्वारा दी गई लिखित सूचना में बताया गया कि पीड़िता, उम्र लगभग 16 वर्ष, B.A.M.S. की तैयारी हेतु लाइब्रेरी जाती थी। लगभग एक वर्ष पूर्व अभियुक्त करन भारती ने इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़िता का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उससे बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे उसने दूर की रिश्तेदारी का बहाना बनाकर उससे मेलजोल बढ़ाया तथा लाइब्रेरी के पास मिलने-जुलने लगा।
प्रार्थना-पत्र के अनुसार अभियुक्त करन द्वारा पीड़िता को होटल ले जाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर उसने पीड़िता को नवंबर 2025 में शादी करने का प्रलोभन देकर घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने तथा वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। वादिनी द्वारा दी गयी तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को विधि के अनुसार गिरफ्तार किया गया।