आज दिनांक 26.11.2025 को थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रखौना के पास से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram पर प्रोफाइल में नाम बदलकर पीड़िता को अपने जाल में फंसाकर विवाह करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0238/2025 धारा 87/64(2)/82(2)/115(2)/138 बी.एन.एस. तथा धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधित अधि० 2024) में वांछित अभियुक्त नसीम पुत्र यासीन, निवासी पंडीत पुरवा, थाना खैराबाद, जनपद सीतापुर (वर्तमान पता – मेहदीगंज) को गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त 01 अदद एड्रायड मोबाइल बरामद आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त नसीम ने बताया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram पर अपनी प्रोफाइल में “अजय” नाम का उपयोग करता था। अभियुक्त पेशे से ट्रक चालक है तथा इंस्टाग्राम के माध्यम से ही अपहृता/पीड़िता से संपर्क में आया था। दोनों के बीच निरंतर बातचीत होने पर अभियुक्त ने उसके प्रति निकटता बढ़ाई।
अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह मुस्लिम धर्म का है, किन्तु लड़की का विश्वास जीतकर विवाह करने की नीयत से उसने अपनी वास्तविक पहचान छिपाते हुए “अजय” नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई, ताकि वह स्वयं को हिन्दू समुदाय का प्रदर्शित कर सके। उसके अनुसार, वास्तविक धर्म बताने पर लड़की विश्वास नहीं करती, इसलिए उसने भ्रामक पहचान का सहारा लिया।
अभियुक्त ने यह भी बताया कि दोनों ने विवाह किया था तथा उसकी मंशा थी कि विवाह उपरांत लड़की उसके धर्म को अपना लेगी। उसने स्वीकार किया कि “अजय” नाम से उसके पास कोई वैध पहचान पत्र/आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है। आज वह पीड़िता से मिलने आया था, उसी दौरान पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया।
