Shubham Jaiswal News : वाराणसी में कफ सिरप मामले में 12 और फर्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वाराणसी के थाना कोतवाली में ये केस दर्ज किया गया है. इससे पहले वाराणसी के 28 फर्मों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. सूत्र बताते है कि इस खेल में शुभम जायसवाल के साथ सफेदपोश चेहरे, केमिस्ट एसोसिएशन के बड़े पदाधिकारी और कुछ अफसर भी शामिल थे, जिनका हिस्सा भी कफ सिरप की हर बोतल पर तय था. कानपुर के 8 और लखनऊ के 3 फर्मों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
Varanasi cough syrup scandal: बनारस से बांग्लादेश तक करोड़ों के कफ सिरप के काले कारोबार का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल था. इस खेल में केवल कागजों पर वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों के थोक दुकानदारों को कोडिन युक्त कफ सिरप बेची जाती थी. कागजों पर बिक्री होने से दुकानदारों को क्या फायदा होता, इस राज से भी पर्दा उठने लगा है. इस काले कारोबार में सभी का हिस्सा तय होता था.
पूर्वांचल के अलग-अलग फर्मों के नाम पर रांची के शैली ट्रेडर्स से कफ सिरप की खरीद-फरोख्त केवल कागज पर होती थी. उन फर्मों को कोडिन युक्त कफ सिरप पर 10 रुपये प्रति शीशी के दर से शुभम जायसवाल पैसे देता था. इससे लाखों-हजारों बोतल कफ सिरप अलग-अलग फर्मों को कागज पर बेची जाती थी और फिर इन कफ सिरप को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जाता था, जहां इसे कई गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जाता था.