आज दिनांक 16-10-2024 को श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना कपसेठी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रों की सफाई, लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों/रिकार्डों को अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों व सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया, महिला हेल्प हेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने व पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर प्रार्थना पत्र अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया । आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान चौकी प्रभारी धवकलगंज व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे |