दिनांक 03.10.2024 को श्री प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा गोमती ज़ोन कार्यालय बाबतपुर में सर्किल पिण्डरा के सभी थानों का अपराध समीक्षा गोष्ठी किया गया।
उक्त गोष्ठी में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु महोदय द्वारा निम्न आदेश-निर्देश दिये गये ।
1. हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, साधारण चोरी, चेन-स्नैचिंग जैसी घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।
2. पुरस्कार घोषित व टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
3. गैंगेस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाय।
4. थानों पर पड़े मालों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
5. सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व निरंतर निगरानी करने तथा पूर्व के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के भौतिक सत्यापन कर उनकी वर्तमान गतिविधियों पर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
6. लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/ आई0जी0आर0एस0 का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा उनका फीडबैक लेने के निर्देशित किया गया।
7. निस्तारित अभियोगों के आरोप पत्र/ अन्तिम रिपोर्ट को यथाशीघ्र माननीय न्यायालय में दाखिल कराया जाय, अनावश्यक लम्बित न रखा जाय।
8. आगामी त्यौहार दुर्गापूजा/दिवाली के दौरान रखी जाने वाली मूर्तियों तथा पण्डालों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाय तथा आयोजकों को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित करें तथा नवरात्रि त्यौहार के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले व्यवधानों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कर लिया जाय व सभी पण्डालों में परम्परागत कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
9. विभिन्न विस्फोटकों/पटाखो को स्टोरेज करने वाले/ बनाने वाले फैक्ट्रीयों का अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत भौतिक सत्यापन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
10. भूमि सम्बंधी विवादों का राजस्व विभाग की सहायता से निस्तारण करवाया जाये तथा आवश्यकतानुसार पक्षकारों को पाबंद कराया जाये।
11. थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों/तिराहों/बाजार/जनपदीय बार्डरों व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाये साथ ही शराब के ठेकों/ढाबा होटलों/बैंक/एटीएम सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये।
12. महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत एण्टी रोमियो टीम/महिला बीट अधिकारी द्वारा मिशनशक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क तथा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर बाजार सार्वजनिक स्थानों/ स्कूल/कॉलेज/शिक्षण संस्थानों में महिलाओं/बालिकाओं से सम्पर्क कर गोष्ठी का आयोजन करते हुये उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये तथा विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों आदि की जानकारी दी जाये।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, सहायक पुलिस आयुक्त-पिण्डरा, व सर्किल पिण्डरा के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहें ।