श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 15.09.2024 को थाना जन्सा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0177/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 में वांछित अभियुक्त आकाश गोंड पुत्र प्रेम कुमार गोंड निवासी कचहरिया हरिनामपुर, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी को उसके घर कचहरिया हरिनामपुर से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. आकाश गोंड पुत्र प्रेम कुमार गोंड निवासी कचहरिया हरिनामपुर, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0107/2023 धारा 3/5ए/5बी/8 गौहत्या निवारण अधिनियम थाना राजातालाब,कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 177/2024 धारा 3(1) गैगेस्टर अधिनियम थाना जन्सा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
उ0न0 नन्दलाल कुशवाहा थाना प्रभारी जन्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी
का0 कुलदीप यादव, का0 ज्ञानेन्द्र सरोज, का0 मुकेश कुमार सेन थाना जन्सा कमि0 वाराणसी ।
का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 राहुल कुमार, का0 शीतला प्रसाद थाना राजातालाब कमि0 वाराणसी ।