वाराणसी | जिला स्वास्थ्य समिति की मंगलवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान एक महीने तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाने और टीकाकरण से छूटे बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही टीबी मुक्त अभियान के लिए लोगों की स्क्रीनिंग करने पर चर्चा हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसमें 25 नवंबर से शुरू होकर 25 दिसंबर तक चलने वाले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश सीडीओ ने दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य कर रही मेडिकल टीमों को जन्मजात बीमारी वाले बच्चों को खोजने और सबल काशी एप पर उनका डेटा अपलोड करने को कहा।