थाना फूलपुर क्षेत्र दिनांक 07.11.204 को अज्ञात चोरों द्वारा बैट्री चोरी के सम्बन्ध में वादी मुकदमा नें थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 304/2024 धारा 303(2),317(2),317(4) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया था। जिसके सफल अनावरण थाना फूलपुर पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08.11.2024 को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी के मुकदमें में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1. आकाश मिश्रा उर्फ बिक्की पुत्र रामजी मिश्रा निवासी ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 2. संदीप राजभर पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 3. विवेक तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी 4. शिवम शर्मा उर्फ छोटू पुत्र राजेश शर्मा निवासी ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को खालिसपुर पालिटेक्निक स्कूल के पास से मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पुर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित दो बैट्री को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तरी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि वह सभी लोग मिलकर खालिसपुर व आस पास के गाँवों में बैटरी व अन्य सामानों की चोरी करते है, उससे प्राप्त पैसो से अपना शौक पूरा करते है, आज हम लोगो चोरी की गयी बैट्री को बेचने के लिए सिन्धौरा जा रहे थे की आप लोगो ने पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. आकाश मिश्रा उर्फ बिक्की पुत्र रामजी मिश्रा ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।
2. संदीप राजभर पुत्र प्रेमचन्द्र ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।
3. विवेक तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।
4. शिवम शर्मा उर्फ छोटू पुत्र राजेश शर्मा ग्राम खालिसपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 0304/2024 धारा 303(2),317(2),317(4) बी0एन0एस0 ।
पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अनिल कुमार यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
2. हे0का0 दिवाकर गुप्ता थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
3. का0 अशोक यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
4. हे0का0 संजय यादव, थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।
5. हे0का0 हरिकेश यादव थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी ।