श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.09.2024 को थाना सिंधौरा पुलिस टीम नें मुखवीर की सूचना पर भगवतीपुर पोखरे के पास से एक पिकअप वाहन सं0 यूपी 61 टी 5245 से 05 अदद गोवंश (03 राशि गाय व 02 राशि बछड़ा) को बरामद किया मौके से भीड़ का फायदा उठा कर चालक व 02 अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात फरार हो गये । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 129/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(ड़) पशुक्रूरता अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरादगी का विवरण
01. 03 राशि गाय एवं 02 राशि बछड़ा कुल 5 अदद गोवंश।
02. 01 अदद वाहन पिकअप सं0 यूपी 61 टी 5245
गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 129/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(ड़) पशुक्रूरता अधिनियम थाना सिंधौरा,कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 श्री अभिषेक राय थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।
2. उ0नि0प्र0 अंकित सिंह, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।
3. उ0नि0प्र0 रौनक श्रीवास्तव, थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।
4. हे0का0 माधवानंद सिंह थाना सिन्धोरा, कमि0 वाराणसी ।