चित्रकूट रामलीला समिति की ओर से 500 साल पुरानी श्रीराम विवाह की परंपरा निभाई गई। मंगलवार को श्रीराम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। बड़ा गणेश स्थित अयोध्या भवन में मंगलवार की शाम को भगवान श्रीराम पंचायतन की स्थापना की गई। रामायणी ओमप्रकाश मिश्र के निर्देशन में रामविवाह प्रसंग का संगीतमय पाठ आरंभ हुआ। भजन संध्या से पूरा परिसर राममय हो उठा। भजनों की धुन पर श्रोतागण भी झूम रहे थे। व्यवस्थापक पं. मुकुंद उपाध्याय की आरती के साथ महोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, मोहन कृष्ण अग्रवाल, पं. अभिनव उपाध्याय, दीपेश चौधरी एवं संरक्षक विवेक कुमार मौजूद रहे।