श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.10.2024 को थाना जंसा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 194/2024 धारा 74,77,351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र शिवकुमार, नि0 भाजू थाना बावरी, जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
घटना का विवरण
अभियुक्त का पीड़िता से लगभग 03 वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से सम्पर्क होने पर कुछ दिन बातचीत करने के पश्चात बनारस के किसी होटल में बुलाकर अश्लील फोटो बना लिया गया तथा दि0 05.10.24 को प्रातः 09 बजे से मिलने के दौरान जबरदस्ती हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने व मना करने पर पीड़िता के ऊपर तेजाब फेकने की धमकी देना ।
गिरफ्तार अभियक्त का विवरण
शुभम कुमार पुत्र शिवकुमार, निवासी भाजू, थाना बावरी, जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 194/2024 धारा 74,77,351(3) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- प्र0नि0 दुर्गा सिंह, थाना जंसा,कमिश्नरेट वाराणसी ।
2- उ0नि0 जगदीश राम, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।