श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 06.10.2024 को थाना जंसा पुलिस द्वारा ग्राम भतसर से घर में घुसकर पीड़िता से छेड़खानी करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2024 धारा 74,115(2),351(3),352,333 बी.एन.एस में वांछित अभियुक्त राजू चौहान पुत्र शम्भू चौहान, नि0 ग्राम भतसार, थाना जंसा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
राजू चौहान पुत्र शम्भू चौहान, नि0 ग्राम भतसार, थाना जंसा, जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 195/2024 धारा 74,115(2),351(3),352,333 बी.एन.एस थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- प्र0नि0 दुर्गा सिंह, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
2- उ0नि0 ताबिश खान, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3- का0 आशीष यादव, का0 राजकुमार, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी ।