श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.09.2024 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रघुनाथपुर पुलिया के पास से चोरी की 01 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद मोबाइल के साथ अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह, नि0 ग्राम सुरवां गोकुलपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-244/2024 धारा- 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया की हीरो स्पेलेण्डर प्लस UP65AS645 बाईक मैने बाबतपुर नहर के पास 4-5 दिन पहले चोरी किया था जिसको लेकर मै जौनपुर की तरफ जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया तथा पीला वाला मोबाईल 6-7 माह पहले मैने मुम्बई से चुराया था व दूसरा फोन सैमसंग मे 7-8 दिन पहले गोकुलपुर से काम करने वाले एक लेबर से चुराया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. गौरव सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह, नि0 ग्राम सुरवां गोकुलपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र लगभग 26 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0- 244/2024 धारा- 317(2) बीएनएस, थाना फूलपुर, वाराणसी ।
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 405/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फूलपुर कमि0 वाराणसी
2. मु0अ0सं0 210/2018 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना बडागांव कमि0वाराणसी
3. मु0अ0सं0 637/2018 धारा 379,411 भादवि0 थाना बडागांव जनपद वाराणसी
4. मु0अ0सं0 132/2016 धारा 379,411 भादवि0 थाना मिर्जामुराद कमि0 वाराणसी
5. मु0अ0सं0 244/2024 धारा- 317(2) बीएसएस थाना फूलपुर वाराणसी
बरामदगी का विवरण
हीरो स्पेलेण्डर प्लस नम्बर UP65AS645 व 01 अदद सैमसंग का मोबाइल IMEI 354990353305703 तथा 01 अदद पीले रंग का वीवो मोबाइल IMEI-865280069164053 बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 सत्यजीत सिंह, थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी ।
2. उ0नि0 कलामुद्दीन अहमद, थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी ।
3. हे0का0 रामसहाय यादव, थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी ।
4. हे0का0 रमेश यादव, थाना फूलपुर, कमि0 वाराणसी ।